
सरदार पटेल अमर रहे के उद्घोष से गूंजा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती हापुड़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई और जनपद हापुड़ के पुलिस व प्रशासनिक अफसर, राजनेताओं, खिलाड़ियों तथा मेधावी पुरस्कार प्राप्त बच्चे एनसीसी कैडेट्स ने लोह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जनपद भर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में शामिल नागरिकों ने समाज में एकता के बंधन को और मजबूत बनाने का संदेश दिया। समारोह सरदार पटेल अमर रहे के उद्घोष से गूंजता रहा।
हापुड़ में शुक्रवार की भोर में रेलवे पार्क पर एमएलसी अशोक कटारिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया सहित बड़ी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता एकत्र हुए जो हाथों में सरदार पटेल का चित्र तथा भाजपा के झंडे लिए थे। हापुड़ के रेलवे पार्क से अटल गौरव पार्क तक राष्ट्रीय एकता दौड़ हुई। स्कूली बच्चों ने अटल गौरव पार्क में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी और भाजपा नेताओं ने बच्चों को पुरस्कृत किया। यह पूरा कार्यक्रम एक भारत आत्मनिर्भर भारत को समर्पित रहा।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























