
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह पिलखुवा थाने पहुंचे जहां उन्होंने एकता की दौड़ में हिस्सा लिया। रन फॉर यूनिटी यानी एकता दौड़ पिलखुवा बस अड्डे से शुरू हुई जोकि मारवाड़ चौकी पर संपन्न हुई। इस दौरान देशभक्ति से जुड़े नारे भी लगाए गए और सभी को एकता का संदेश दिया।शुक्रवार 31 अक्टूबर को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में एकता की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर सीओ अनीता चौहान, पिलखुवा थाना प्रभारी श्योपाल सिंह, महिला पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: बचपन टॉय शॉप से खरीदें बच्चों के खिलौने जरा हटके: 9719606011




























