
पिलखुवा: बिटोरों में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव छिजारसी में गुरुवार को बिटोरों में आग लगने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात उसने आग पर काबू पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
मामला गुरुवार का है जब प्रवीण पुत्र रत्न के बिटोरों और धान के पुआल में आग लगने से हड़कंभ मच गया। गनीमत रही किसी की जानहानी नहीं हुई। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























