
रोहित गर्ग सनातन धर्म सभा के प्रधान निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ के प्रधान पद पर रोहित गर्ग, उपप्रधान पद पर राजेश अग्रवाल व तरुण गर्ग, मंत्री पद पर अशोक कुमार छारिया, उपमंत्री के लिए दिपांशु गर्ग व पुनीत गर्ग, कोषाध्यक्ष के लिए राजीव कुमार जिंदल, लेखा निरीक्षक पद पर अभिषेक जैन तथा प्रचार मंत्री के लिए अमित गोयल मोनू ने नामांकन दाखिल किया है। अन्य कोई प्रतिद्वंदी न होने के कारण सभी प्रत्याशियों ने निर्विरोध चुना जाता तय है।
चांदनी कलेक्शन लेडीज के लिए लाया है प्रीमियम आर्टिकल्स, 350 रुपए से कुर्तियां शुरू: 9997620077
























