
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के साकेत में पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला 20 अक्टूबर की रात का है। पटाखा छोड़ने का विरोध करने पर दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया जिसने गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते गली गलौज मारपीट में बदल गई। मामले में नरेंद्र रोहेला ने तहरीर देकर बताया कि 23 अक्टूबर को जब वह वापस आ रहे थे तो दो आरोपियों ने दो अन्य साथियों के साथ उन्हें रोक लिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























