
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के पदाधिकारी मंगलवार को हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार से मिले और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पदाधिकारियों ने मांग की कि सिंभावली क्षेत्र में संचालित एक गौशाला में गौ माता, भूख-प्यास से तड़प रही है। मामले में अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में निराश्रित व भूखे प्यासे गोवंश को पकड़कर उन्हें संरक्षण में गौशाला में रखा जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी, बबली आदि उपस्थित रहे।
























