
श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर के पहिए रेत में धंसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भैंसा बग्गी, ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर श्रद्धालुओं का सैलाब कार्तिक मेले की तरफ उमड़ रहा है। ऐसे में कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर से कार्तिक गढ़ मेले में पहुंचे जहां उनका ट्रैक्टर धंस गया। इसके पश्चात अन्य ट्रैक्टरों की सहायता से कड़ी मशक्कत के पश्चात ट्रैक्टर को निकाला गया।
आस्था का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार होकर जब कार्तिक मेले पहुंचे तो उनका ट्रैक्टर फंस गया। आगे के दोनों पहिए रेत में धंस गए। इसके बाद अन्य ट्रैक्टरों की सहायता से ट्रैक्टर को निकाला गया।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713
























