
हाईवे पर नौसेना के जवान से हुई लूट के मामले में तीन टीमें गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित चोटी वाला रेस्टोरेंट के सामने कार सवार बदमाशों ने नौसेना के जवान से दो बैग और मोबाइल लूट लिए थे। अभद्रता करते हुए बदमाश गढ़मुक्तेश्वर की ओर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर निजामसर निवासी अखिल चौधरी वर्ष 2022 में नौसेना में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती फिलहाल विशाखापट्टनम में है। छुट्टी लेकर शनिवार की तड़के टैक्सी से घर लौट रहे थे। रविवार की तड़के करीब 4:00 बजे जैसे ही देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित चोटी वाला रेस्टोरेंट के सामने टैक्सी से उतरे। तभी उनके पास एक कार आकर रुकी। दिल्ली की ओर से आई कार की आगे वाली सीट पर बैठे दो व्यक्तियों ने उतरकर उनके साथ गाली-गलौज कर सामान लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर अभद्रता की और उनके दोनों बैग मोबाइल लूटकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर फरार हो गए। बैग में पर्स, दो एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड, दस्तावेज, कपड़े आदि रखे हुए थे। किसी तरह घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामले में तीन टीम में गठित की गई है।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























