
हाईवे पर प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को दी सूचना, महिला ने एम्बुलेंस में दिया बच्ची को जन्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस में गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। सीतापुर जाने के दौरान महिला ने प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसका प्रसव कराया।
मामला शुक्रवार की रात का है जब जनपद सीतापुर के गांव मीरपुर निवासी शिवा अपने परिवार के साथ हरियाणा से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गढ़ क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी पत्नी सुनैना को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। 108 व 102 एंबुलेंस प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सीएचसी के लिए लेकर चलने लगी। तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा अचानक बढ़ गई। ऐसे में 108 एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी रामकिशोर और चालक दीपक कुमार ने महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस में उसका प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला ने बच्ची को जन्म दिया।
























