
हापुड चोरी की बाइक बेचने आया था,पुलिस के हत्थे चढ गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एक बाइक चोर चोरी की बाइक बेचने हापुड आ रहा था कि पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ गया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक व चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि हापुड नगर पुलिस चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक चोर को पुलिस ने पकड लिया।आरोपी बेब सिटी गाजियाबाद का दानिश है।पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक दादरी से 30 सितम्बर को चोरी की थी,वह हापुड बाइक बेचने आ रहा था कि पुलिस ने पकड लिया।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926

























