
15 फीट लम्बा विशाल अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में शुक्रवार को 15 फीट लंबा 40 किलो वजनी एक अजगर निकल आया जिसे देखकर गांव वालों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने टीम का गठन किया। टीम मौके पर पहुंची जिसने विशालकाय अजगर का रिस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला शुक्रवार का है जब गांव बनखंडा में खेतों पर काम कर रहे लोगों की नजर विशाल अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने टीम का गठन किया और कड़ी मशक्कत के पश्चात वनकर्मी रवि कुमार ने अजगर का रिस्क्यू किया
हापुड़ से खरीदें गिटार, पियानो, हारमोनियम आदि म्यूजिकल आइटम: 9719606011
























