
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित श्रीजी कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे पल्लेदार पर कुछ लोगों ने छुरे से हमला कर दिया। पल्लेदार की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के मोहल्ला कोटला सादात निवासी भोले ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह गढ़ रोड पर स्थिति श्रीजी कोल्ड स्टोरेज में पल्लेदारी करता है। 18 अक्टूबर की रात करीब 9:00 बजे वह कोल्ड स्टोरेज में आलू का कट्टा खोल रहा था। तभी ठेकेदार देवा ने उसके साथ हाथापाई की। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका ठेकेदार से समझौता करा दिया था। 19 अक्टूबर को वह दोबारा कोल्ड स्टोरेज में गया और अपना काम कर रहा था। तभी ठेकेदार देवा ने उसके साथ गाली-गलौज की और ठेकेदार ने सुमन और उसके पुत्र मोहित ने उसके हाथ पकड़ लिए जिसके बाद उसके सिर पर छुरे से हमला कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार देवा, सुमन और उसके पुत्र मोहित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।























