
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन स्थित जमीन में प्लाट बेचने का झांसा देकर कुछ आरोपी ने विधवा वृद्धा से 61 लाख रुपए की ठगी की है। विरोध करने पर उसके अधिवक्ता पुत्र पर जानलेवा हमला कर 50 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एडवोकेट गजेंद्र सिंह तोमर निवासी मसौता थाना मसूरी गाजियाबाद ने बताया कि उनकी 74 वर्षीय विधवा मां ने गांव मसौता के पवन कुमार, प्रमोद कुमार, पिलखु वा के सुरेश, दिल्ली के लक्ष्मी नगर के मोहन बिहारी लाल व उनके पुत्र शरद केदार व विपिन केदार पर विश्वास करके एक संपत्ति को खरीदने का सौदा तय किया। उसके बाद आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पहले से भी बेची जा चुकी जमीन को वृद्ध महिला को बेचने का झांसा दिया। झांसे में आकर पीड़िता ने करीब 61 लाख रुपए दे दिए लेकिन संपत्ति पहले से किसी और के नाम होने का जब पता चला तो आरोपियों ने धमकी दी। 22 सितंबर 2025 को पीड़ित अधिवक्ता हापुड़ न्यायालय में अपने कार्य में व्यस्त थे। इसी बीच पवन कुमार वहां पहुंचा और प्लाट के बारे में बात करने को कहा लेकिन पीड़ित ने काम खत्म कर मिलने की बात कही। न्यायालय से घर लौटते समय सबली के पास पवन, सुरेश और सभी आरोपियों ने पीड़ित को रोक लिया और उसकी फाइल, नौटरी दस्तावेज छीन लिए, साथ ही 50,000 रुपए भी लूट लिए। पवन ने पीड़ित की कनपटी पर तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच अधिवक्ता को कुछ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गए। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।























