
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कमल हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए बुधवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो डंडे और स्कूटी भी बरामद की है। चोरी के शक में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने मृतक कमल वर्मा के साथ मारपीट की थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हापुड़ के राधापुरी निवासी हेमचंद गोयल पुत्र बृजमोहन लाल तथा नितिन पुत्र हेमचंद गोयल, सचिन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी टियाला थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ तथा सौरभ पुत्र नवाब निवासी गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि चोरी के शक में चारों ने कमल को पीटा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।























