
जी. एस. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जी. एस. आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में “स्पोर्ट्स वीक – तेजस कप 2025” का भव्य शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जी. एस. आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में स्पोर्ट्स वीक – “तेजस कप 2025” का शुभारंभ आज उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। यह खेल सप्ताह 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन निदेशक सोनाली शर्मा के निर्देशन में प्रधानाचार्या प्रो. भावना सिंह, उप-प्रधानाचार्या डॉ. जीना पटनायक तथा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. प्रवीन गोयल , स्पोर्ट्स कमेटी हेड डॉ दिलीप कुमार वर्मा, सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स के नेतृत्व मे आयोजित किया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व और शारीरिक स्फूर्ति को प्रोत्साहित करना है। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जीवन के लिए आवश्यक ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। कॉलेज के विभिन्न विभागों के चिकित्सकों के सहयोग से सभी आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है। आउटडोर खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो तथा रस्साकशी (Tug of War) शामिल हैं, जिनमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इंडोर खेलों की श्रेणी में शतरंज (Chess), कैरम (Carrom), टेबल टेनिस (TT), क्रॉस मिंटन (Cross Minton), बैडमिंटन सिंगल और बैडमिंटन डबल जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इन खेलों ने विद्यार्थियों की एकाग्रता, रणनीति और खेल भावना को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त एथलेटिक्स श्रेणी में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले रेस, लंबी कूद (Long Jump), ऊँची कूद (High Jump), गोला फेंक (Shot Put) तथा भाला फेंक (Javelin Throw) जैसी प्रतियोगिताएँ भी शामिल की गई हैं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी शक्ति, गति और सहनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं। यह खेल सप्ताह न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करता है, बल्कि उन्हें नेतृत्व, सहयोग और अनुशासन जैसे जीवन मूल्यों से भी परिचित कराता है।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























