
सांप के काटने से भैंस की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में शनिवार को सर्पदंश के कारण भैंस की मौत हो गई। भैंस की मौत से किसान को 80 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान शाहिद ने बताया कि उसकी भैंस तालाब के पास बने घेर में बंधी थी। शनिवार की दोपहर वह घेर में पहुंचा तो देखा की भैंस चक्कर काट रही थी और रंभा रही थी। कुछ देर में भैंस जमीन पर गिर गई। किसान ने पशु चिकित्सक को बुलाया तो पता चला कि सर्पदंश के कारण भैंस की मौत हो गई है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























