
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 160 किलो छेना रसगुल्लों को नष्ट कराया जो कि मानकों के विपरीत बने थे और लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो नमूने लेकर जांच को भेजे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हुई कार्रवाई में छेना रसगुल्ला के दो नमूने लिए गए। एक सैंपल सुल्तानपुर के अफलातून से खाद्य निरीक्षक सेहरीश सादात द्वारा लिया गया जबकि दूसरा सैंपल अमरपाल ठेकेदार सपनावत कपूरपुर जनपद हापुड़ से लिया गया। यह सैंपल खाद्य निरीक्षक आरपी गुप्ता ने लिया। इस दौरान सपनावत में 160 किलो छेना नष्ट किया गया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























