
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर गोल चक्कर के पास एक डग्गामार बस ने तीन वाहनों में टक्कर मारी। इस दौरान चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटाया और यातायात व्यवस्था को संभाला।
मामला मंगलवार का है जब हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर गोल चक्कर के पास डग्गामार बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस ने कैंटर, एक गाड़ी और बाइक को टक्कर मारी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार दो लोग जमीन पर सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान जाम स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।























