
अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पोपाई के जंगल में अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टि में मृतक भिक्षुक प्रतीत हो रहा है। पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।
मामला सोमवार की रात का है जब गढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव पौपाई के जंगल में अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























