हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को ग्राम उपैड़ा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम में खड़ंजा न बने होने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द खड़ंजे का निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम में गंदगी तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर को देखते हुए एडीईओ पंचायत व सेक्रेटरी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। ग्राम उपेड़ा में जल निगम द्वारा बनाई गई पाइप लाइन के टूटे होने पर जिलाधिकारी ने एक्शन जल निगम को निर्देश दिए कि पाइप लाइन को ठीक कराते हुए सड़क का भी निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने नाले के ऊपर घास जमी होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को नाले के ऊपर जमी घास हटाने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम उपेड़ा के प्राइमरी विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था खराब पाई गई। विद्यालय की साफ सफाई रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से किताबें भी पढ़वाई तथा शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने बच्चों को वितरण किए जाने वाले मिड डे मील में गुणवत्ता रखने हेतु भी संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक कक्ष में स्कूली बैग व जूते रखे होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने प्राइमरी विद्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिए तथा बच्चों को दिए जाने वाले खाने में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने शौचालयों को साफ रखने हेतु भी निर्देश दिए।
*इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099*