
गढ़: गढ़-मेरठ रोड का निर्माण कार्य शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित गढ़-मेरठ रोड NH 709 A पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। इस मार्ग का प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मामले में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनैतिक) ने धरना प्रदर्शन भी किया था। सरनजीत सिंह गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस मार्ग से बड़ी संख्या में लोगों का निकलना होता है। जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से लोग बहुत परेशान थे। संगठन ने धरना भी दिया था जिसके बाद सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में

























