
क्षय रोग पर कार्यशाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पण्डित गिरधारी लाल कॉलिज ऑफ एजुकेशन कुचेसर रोड चौपला हापुड में स्वास्थ्य विभाग हापुड के तत्वाधान में टी० बी० (क्षय) रोग के बारे मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे टी० बी० की पहचान कैसे करे। उसके लक्षण तथा किस प्रकार से उसका उपचार किया जाए। साथ ही भारत सरकार द्वारा इसके उन्मूलन के लिए क्या-क्या कदम उठाये गये है। इन सब बातो को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० राजेश सिंह व जिला समन्वय अधिकारी डॉ० सुशील कुमार चौधरी, महाविद्यालय के निदेशक महेन्द्र शर्मा व डॉ० सत्यप्रकाश,उमेश कुमार, ब्रजपाल सिंह, कपिल दीक्षित, अनिकेत शर्मा, सीमा शर्मा, सोनम त्यागी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























