
यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त बड़े सिंडिकेट के खिलाफ की गई कार्रवाई, जनपद में डीएपी व यूरिया का महीनेभर का स्टॉक: DM
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप, अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मंगलवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि जनपद हापुड़ में डीएपी, यूरिया का महीने भर का स्टॉक उपलब्ध है। शासन स्तर से लगातार बातचीत की जा रही है। यूरिया लगातार जनपद हापुड़ को उपलब्ध कराई जा रही है। यूरिया की कोई कमी नहीं है। नियमों के अनुसार ही किसानों में यूरिया का वितरण किया जा रहा है। किसी को एक साथ बड़ी मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जाता।
बड़े सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई:
डीएम ने स्पष्ट कर दिया कि यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त बड़े सिंडिकेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नकली कीटनाशक बेचने के आरोप में सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है। बड़े सिंडिकेट के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।
इंटरव्यू का किया खंडन:
जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय ने इसके आगे कहा कि सहकारी समिति में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा एक ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू प्रकाशित किया गया जो आपराधिक तत्व है जिसके खिलाफ हाल ही में यूरिया के डायवर्जन का मामला सामने आया। नकली पेस्टिसाइड बेचने के मामले में वाद भी दायर किया गया है। बुलंदशहर, बागपत आदि जनपदों में यूरिया बेचा गया है। मामले में विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है जिसके चलते अनर्गल बयान दिया गया है। किसानों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी भी इंडस्ट्री में किसान के हक का एक दाना नहीं जाएगा। उन्होंने न्यूज़ पोर्टल द्वारा प्रकाशित खबर का भी खंडन किया और किसानों से अपील की कि यदि किसान कोई महंगी और ब्रांडेड पेस्टिसाइड तथा इंसेक्टिसाइड खरीदते हैं और उपज अच्छी नहीं होती। उन्हें लगता है कि यह नकली दवाई दी गई है तो वह अधिकारियों को मामले से अवगत करा सकते हैं।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601




























