
धौलाना: उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण के प्रस्ताव का विरोध जारी
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील में उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण के प्रस्ताव का विरोध लगातार जारी है। मंगलवार सातवें दिन भी वकीलों की हड़ताल रही जिन्होंने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को बैनामा लेखक संघ, स्टांप वेंडर और अधिवक्ता हड़ताल पर रहे जिनका कहना था जब तक गांव खेड़ा के प्रस्ताव को लिखित रूप से निरस्त कर नया प्रस्ताव जारी नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























