
स्टंट बाज गाडी का 36 हजार रूपए का चालान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड की सडक पर ई गाडी पर स्टंट बाजी करते हुए दौड रहे नौजवान की गाडी का पुलिस ने 36 हजार रूपए का चालान किया है।
जनपद हापुड़ में चलती वैगन-आर कार का स्टेरिंग छोड़कर विंडो पर खड़े होकर स्टंटबाजी व रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर उक्त कार का कुल 36,000/- रुपये का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





























