
निजामपुर के पास एक और स्टंटबाज की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्टंटबाज मानने को तैयार नहीं है जोकि लगातार स्टंट बाजी कर रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ के पास निजामपुर से सामने आया है जहां चलती कार पर एक युवक ने स्टंट किया। कार चला रहा युवक चलती कार का स्टेरिंग छोड़कर खड़ा हो गया। दरवाजा खोलकर इस तरह स्टंट करना हाईवे पर नियमों का मजाक बनाने के साथ-साथ जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजमार्ग देश के व्यस्त नेशनल हाईवे में से एक है जहां से मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आने जाने के लिए बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाना कई सवाल खड़े करता है। लोगों ने मामले में चिंता जाहिर कर कार्रवाई की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

























