
लखपत की मढैया का बुरा हाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा के वार्ड-15 का एक ऐसा इलाका है जिसके विकास की ओर न तो जन प्रतिनिधियों का तथा न ही भाजपा के असरदार नेताओं का ध्यान गया है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। यह इलाका लखपत की मढैया के नाम से जाना जाता है।
लखपत की मढैया के लोगों को कहना है कि वर्षा के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर हर वक्त पानी खड़ा रहता है और मक्खी, मच्छरों की पैदावार बढ़ने से से पैदावार रोगों का खतरा मंडरा रहा है। लोग वायरल से पीड़ित हैं। लखपत की मढ़ैया का मुख्य मार्ग टूटा-फूटा है और सड़क पूरी तरह जर्जर है। आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। गत दो दशक से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है, परन्तु जिम्मेदार लोग अपने कर्तव्य से मुंह फेर रहे हैं। नागरिकों ने सड़क निर्माण की मांग की है।
बाबूगढ़: रेड चिली रेस्टोरेंट दे रहा है 10% की विशेष छूट: 8791240160




























