
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समीक्षा बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर-2025 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु 30 अगस्त-2025 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड डा० अजय कुमार-II की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियोँ के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन श्री सौरभ क्मार वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासन से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेत निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी छवि सिंह चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमति स्मिता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी० मिश्रा, नगर पालिका की तरफ से सुनील सिंह उपस्थित रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























