
हापुड़: किराया मांगने पर किराएदार ने मकान मालिक को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला निवाजीपुरा सिकंदर गेट में मकान मालिक शाहरूख पर तीन सगे भाइयों ने धारदार हथियार व लोहे की रोड से हमला कर दिया जिसमें शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। शाहरुख की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाहरुख ने बताया कि उसके मकान में किराए पर रहने वाले शहजाद, भाई शादाब कई महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। गुरुवार की सुबह शाहरुख़ ने किराए मांगा, किराया न मिलने पर मकान खाली करने कह दिया। कुछ समय बाद तीनों भाइयों शहजाद, शादाब और इरशाद ने शाहरुख के घर में घुसकर हमला कर दिया। शोर सुनकर स्वजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और शाहरुख को बचाया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
























