
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित गांव लोदीपुर के पास बुलेट बाइक सवार पर होकर जा रहे फहीम, गुलफमा, कौसर और 5 महीने का अअजहान पुत्र वसीम सड़क हादसे का शिकार हो गए। दरअसल बाइक पर बैठी एक महिला का दुपट्टा चैन में फंस गया जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही गाड़ी ने वाहन सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान 5 महीने के अज़हान की मौत हो गई जबकि गुलफमा और कौसर का मेरठ में उपचार चल रहा है।
























