
डीएम ने हापुड़ सीएचसी का किया निरीक्षण, दवाई के शार्ट स्टॉक पर जाहिर की नाराजगी
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण का दौर लगातार जारी है। जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पाण्डेय ने गुरुवार को सीएचसी हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत भी की। दो महिला मरीजों ने दवाई उपलब्ध न होने की शिकायत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए मरीजों को तत्काल दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारी ने करीब दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे अचानक हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया। सबसे पहले उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति के रजिस्टर की जांच की, फिर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब पहुंचे और वहां खून की जांच के बारे में जानकारी हासिल की। डेंटल वार्ड का भी निरीक्षण किया। उपचार कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों से सुविधाओं के बारे में पूछा। ओपीडी में आने वाले मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की तो मरीज जवाब में संतुष्ट दिखाई दिए। तभी दो महिला मरीज उनके पास पहुंची और उनसे दवाई उपलब्ध न होने की शिकायत की। उन्होंने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए दवाइयों के स्टॉक के बारे में पूछा। उन्होंने स्टॉक कक्ष में पहुंचकर एक-एक दवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने डीएम को बताया कि संबंधित दवाई का स्टॉक शॉर्ट है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए तत्काल सीएमओ और जिला अस्पताल के कार्यकारी सीएमएस को फोन करके दवाई के स्टॉक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। फिर उन्होंने सीटी स्कैन वार्ड के साथ अल्ट्रासाउंड वार्ड का भी निरीक्षण किया जहां उन्हें वेटिंग लिस्ट के बारे में जानकारी मिली। जिलाधिकारी ने इसी के साथ ओटी, एसएनसीयू वार्ड, एनसीडी वार्ड आदि का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी दो घंटे तक सीएचसी में रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

























