
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में बुधवार को अवैध प्लॉटिंग पर जमकर कार्रवाई की। पांच प्रकरणों में हुई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। सिंभावली पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण ने सिंभावली क्षेत्र के बक्सर में हसुपुर मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित गांव वैठ में मोहम्मद फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद द्वारा 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, गांव वैठ मोड बक्सर सिंभावली में 4,000 वर्ग मीटर में मोहम्मद खान, चमन, इंसाफ और मोहम्मद हैप्पी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, खसरा संख्या 11, गांव रतुपुरा हरोड़ा रोड सिंभावली में 8,000 वर्ग मीटर में मोहम्मद महबूब पुत्र मोहम्मद इरशाद द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग, सिंभावली की डेहरा कुटी रोड पर गांव वैठ में राजकुमार भाटी, शेर मोहम्मद और मोहम्मद खालिद द्वारा 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग और गांव बक्सर गढ़ रोड सिंभावली में चमन महबूब, राजेश सिंह चौहान और मांगेराम त्यागी द्वारा 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन कमल थापर, अवर अभियंता देशपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























