
हापुड़: 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के देवनंदिनी फ्लाईओवर की सीढ़ियों पर शुक्रवार की रात एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुड्डे पुत्र सत्य प्रकाश निवासी भीम नगर थाना देहात के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सुड्डे शराब पीने का आदी था जो कि एड्स और टीबी की बीमारी से ग्रसित था। बीमारी के कारण मृतक का शरीर कमजोर हो गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























