
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर कार सवारों से अभद्रता का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए दो टोल कर्मियों को हिरासत में लिया है।आपको बता दें कि कार सवार जब गढ़ टोल पर पहुंचे तो फास्ट टैग से पेमेंट करने का प्रयास किया लेकिन किसी कारण पेमेंट नहीं हुआ। इसके बाद टोल कर्मी और कार सवारों के बीच कहासुनी हो गई और मामला बढ़ गया। टोलकर्मी कार चालकों के साथ अभद्रता पर उतर आए। इसके बाद मारपीट की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो को हिरासत में ले लिया है।























