
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की नई मंडी क्षेत्र में 23 वर्ष नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। नवविवाहिता की मौत से परिजनों में मातम छाया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी खुशबू अपने पति के साथ देहात क्षेत्र के प्रहलादनगर में किराए के मकान में रह रही थी जिसकी शादी 29 नवंबर 2024 को दीपांशु से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में खटपट चल रही थी। खुशबू ने बीती रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।























