
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर, संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सीएचसी अधीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए जबकि सीएचसी अधीक्षक ने सभी आरोपों को नकार दिया।
दरअसल पिलखुवा के गांव रघुनाथपुर की रहने वाली चंचल पत्नी मनीष को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा के पश्चात आशा मुनेश ने 102 तथा 108 पर कॉल किया लेकिन नंबर व्यस्त होने के कारण उन्होंने गर्भवती महिला को प्राइवेट गाड़ी से ही अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। जैसे ही गाड़ी देहात क्षेत्र के मंसूरपुर कट के पास पहुंची तो महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन तभी बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद आशा मुनेश, महिला चंचल को सीएचसी लेकर पहुंची। आशाओं का आरोप है कि अस्पताल ने महिला को भर्ती नहीं किया। इस दौरान आशाओं ने एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं सीएचसी के अध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र ने बताया कि सभी आरोप निराधार है। महिला को समय पर भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू किया गया। बच्चा पहले से ही मृत था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
























