
फगौता व पारपा से रोडवेज बस सेवा शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन विभाग ने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए, उनका सफर आसान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बस सेवा शुरू की है। हापुड़ डिपो से पारपा-इकलेडी-हापुड़ और फगौता- सपनावत-कौशांबी मार्ग पर धौलाना विधायक धर्मेश तोमर और ए आर एम रणजीत सिंह हरी झंडी दिखाकर बस सेवा शुरू की। फगौता से बस का संचालन सुबह 7:00 से शुरू होगा। यह सपनावत पिलखुवा के रास्ते होते हुए कौशांबी तक जाएगी। वापस में कौशांबी से शाम 5:30 बजे फगौता के लिए चलेगी और शाम 6:30 बजे पिलखुवा पहुंचने के लिए फगौता के लिए जाएगी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























