डाक्टर्स डे पर चिकित्सक सम्मानित

0
52









डाक्टर्स डे पर चिकित्सक सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने डाक्टर डे पर हापुड के चिकित्सक डा नीता शर्मा, डा आर डी शर्मा एवम डा जूही शर्मा को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रुति शर्मा ने कहा कि डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हें । उनके हाथों मेँ जीवनदायी शक्ति होती है।
डा अराधना बाजपेई ने कहा कि
डॉक्टर एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही हमारे मन में श्रद्धा और विश्वास की भावना जाग उठती है।
वरिष्ठ पदाधिकारी सिमरन गोयल एवम पारुल जिंदल ने कहा कि एक डॉक्टर का कार्य सिर्फ शारीरिक उपचार तक सीमित नहीं होता, बल्कि वे मानसिक रूप से टूट चुके मरीजों को भी हिम्मत और विश्वास देते हैं। कोषाध्यक्ष रेखा सिंह एवम पी आर ओ डा प्रेमलता तिवारी ने कहा कि डॉक्टर की एक मुस्कान और सकारात्मक शब्द से मरीज के चेहरे पर राहत की झलक दिखाई देती है।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रुति शर्मा ,कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ,पी आर ओ डॉ प्रेमलता तिवारी
डा आराधना बाजपेई सिमरन गोयल,पारुल जिंदल,मिली सिंहल,मनीषा शर्मा,दीपिका जैन,शिल्पा त्यागी,मंजू बंसल उपस्थित थे।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here