
नामी उर्वरक के डुप्लीकेट खाली कट्टे मिलने के मामले में दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने गांव दोयमी में स्थित एक मकान में नामी कंपनियों के नाम से उर्वरक, बीज, पेस्टिसाइड्स की डुप्लीकेट पैकिंग के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से पकड़े गए हनी और पियूष बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि 24 जून को हापुड़ बिहार के मोहल्ला उपासना बिहार के प्रेमचंद शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि देहात क्षेत्र के गांव दोयमी में स्थित खाली मकान में नामचीन कंपनियों के नाम से पेस्टिसाइड्स उर्वरक की डुप्लीकेट पैकेजिंग की जा रही है जिसके बाद टीम ने मौके पर छापा मार करवाई की। बड़ी संख्या में नामी कंपनियों के खाली कट्टों को बरामद किया था। पुलिस ने मौके से हनी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए हनी और पियूष बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
























