
दबंगों ने मां-बेटे को रोककर पीटा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्तला कास्माबाद निवासी विमलेश देवी पत्नी रामकिशन ने पिलखुवा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे वह एक दुकान पर अपने बेटे के साथ चप्पल लेने के लिए गई थी। तभी कुछ दबंगों ने उसे और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज की। रास्ते में बाइक रोक कर जमकर मारपीट की जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं पास खड़ा अभिषेक नाम का युवक भी इस दौरान ईंट लगने के कारण घायल हो गया। किसी तरह घायलों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब एक महिला अपने बेटे के साथ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी जिनकी बाइक को दबंगों ने रास्ते में रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। लोहे की रोड, फरसा, डंडे आदि से जमकर मारपीट की जिससे मां और बेटा घायल हो गए। पास खड़ा अभिषेक पुत्र घमंडी भी घायल हो गया। इलाके में दहशत की स्थिति बन गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
























