
पुलिस ने बैंक क्षेत्र में चलाया चैकिंग अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में सोमवार को पुलिस ने बैंक व आस-पास के क्षेत्र में खास तौर चैकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध की चैकिंग की।चैकिग का उद्देश्य बैक की सुरक्षा व्यवस्था को परखना था।
सोमवार को जनपद के थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंक व एटीएम के अन्दर व आसपास खड़े संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की सघन चैकिंग की।पुलिस ने बैंक की सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी उपकरण (सायरन, CCTV कैमरे, अग्निशमन यंत्र) को चेक किया। बैंक सुरक्षा में लगे कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि लापरवाही न बरती जाए।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
























