
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ताला लटका होने से भटक रहे मरीज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ताला लटका हुआ है। ताला लगा होने की वजह से ही यहां उपचार कराने पहुंच रहे मरीजों को परेशानी हो रही है जो मजबूरन यहां-वहां भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर डॉक्टर व स्टॉफ के न बैठने का आरोप लगाया है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है जिनका दावा है कि यहां पिछले एक वर्ष से ताला लटका हुआ है जिसकी वजह से मरीजों को भटकना पड़ रहा है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में लाखों रुपए खर्च कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया था लेकिन किसे पता था कि यह लाखों रुपए लापरवाही की भेंट चढ़ जाएंगे। यहां पर अक्सर ताला लटका रहता है जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है और उन्हें मजबूरन यहां-वहां जाना पड़ रहा है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
























