आदर और श्रध्दा से मनाया गया शहीदी दिवस

0
37








आदर और श्रध्दा से मनाया गया शहीदी दिवस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के नेतृत्व में यूपी सिख मिशन हापुड़ द्वारा हापुड़ की सभी सिख संगतों के सहयोग से पंचम गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहब जी के भोग उपरांत भाई कामेंद्र सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया। भाई गुरविंदर सिंह प्रचारक ने गुरू जी की शहादत पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने बताया कि गुरु साहिब जी ने मौके की हुकूमत के जबर जुल्म और अत्याचार के खिलाफ अपनी शहादत देकर भारत वर्ष को आजाद करवाने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह हेड ग्रंथी साहब ने समूह संगत के साथ सभी के भले एवं सुख शान्ति की अरदास करी उपरांत ठंडे मीठे जल की छबील लगाई जो सभी राहगीरों को बिना भेदभाव के वितरित की गई। उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।यह जानकरी सरदार ब्रजपाल सिंह प्रभारी यूपी सिख मिशन ने दी।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here