22 करोड़ से होगा मवाना-हापुड़-किठोर मार्ग से डिबाई तक चौड़ीकरण

0
228









22 करोड़ से होगा मवाना-हापुड़-किठोर मार्ग से डिबाई तक चौड़ीकरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ के मवाना हापुड़-किठोर-मार्ग से नानपुर वाया डिबाई तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा जिसमें करीब 22 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 10.80 किलोमीटर लंबे मार्ग से हर दिन 3,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। सड़क का चौड़ीकरण होने से उन्हें राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।
मौजूदा स्थिति में सड़क की चौड़ाई तीन से 3.75 मीटर तक की जगह-जगह से चौड़ी है। लोक निर्माण विभाग अभी सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर तक बढ़ाएगी। यह सड़क मवाना, हापुड़, किठोर मार्ग से मुदाफरा, श्यामपुर जट्ट होते हुए नानपुर वाया डिवाइ तक जाएगी। सड़क के चौड़ीकरण से मुदाफरा, श्यामपुर जट्ट, डिवाई, नानपुर, शरिफपुर आदि गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here