हापुड के पीपीसी कोठी गेट हॉस्पिटल में सीवाई टी0 बी0 टीकाकरण अभियान हुआ शुभारंभ

0
43









हापुड के पीपीसी कोठी गेट हॉस्पिटल में सीवाई टी0 बी0 टीकाकरण अभियान हुआ शुभारंभ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय कोठी गेट हापुड़ में सी वाई टी0 बी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया की जनपद में सी वाई टी0 बी इंजेक्शन के माध्यम से उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों में टी0 बी0 संक्रमण की पहचान की जा सकेगी संक्रमण की पुष्टि के बाद रोगी को टी0 बी0 से बचाव हेतु दवाई दी जाएगी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह इंजेक्शन केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध होगा तथा इसका उद्देश्य केवल टी0 बी0 संक्रमण की जांच करना है यह टीवी रोधी टीका नहीं है यह इंजेक्शन केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ही दिया जाएगा उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों पी एल एचआईवी एवं सी एल एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को यह इंजेक्शन नहीं लगेगा यह उन व्यक्तियों को प्राथमिकता से लगाया जाएगा जो उच्च जोखिम श्रेणी में आते हैं जैसे डायलिसिस पर चल रहे मरीज हृदय एवं सांस के रोगी डायबिटीज के रोगी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति तथा टीवी मरीजों के साथ या संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को लगाया जाएगा l इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राकेश यादव, डॉक्टर सतीश डोभाल आदि उपस्थित रहे।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here