गंगा एक्स्प्रेस वे निर्माण में बना विश्व रिकार्ड

0
275









गंगा एक्स्प्रेस वे निर्माण में बना विश्व रिकार्ड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ होकर मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में हरदोई- उन्नाव खंड में निर्माण का विश्व रिकार्ड गया है।

गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान हरदोई-उन्नाव खंड में 24 घंटे में सर्वाधिक बिटुमिनस कन्क्रीट का कार्य कराने का विश्व स्तरीय कीर्तिमान स्थापित हुआ है। एक दिन में 34.24 लेन के लिए 20,105 घन मीटर बिटुमिनस कन्क्रीट मिक्स का प्रयोग किया गया है। विश्व में अब तक 24 घंटे में किये गये कार्य में यह अधिकतम है।

हरदोई-उन्नाव प्रभाग द्वारा 24 घंटे में 10 किमी थाई बीम क्रैश बैरियर की स्थापना भी की गई है, जिसे कि प्रथम बार रिकार्ड्स बुक में अंकित किया गया है। विश्व की तीन महत्वपूर्ण संस्थाओं गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस, एशिया बुक ऑफ रिकार्डस एवं इण्डियन बुक ऑफ रिकार्डस के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त कोर्य किया गया है और उनके द्वारा सत्यापन के बाद उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here