खरखौदा से नहर निकाली जाए

0
276









खरखौदा से नहर निकाली जाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान व राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० धर्मेंद्र मलिक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री श्री शिवराज चौहान से दिल्ली पूसा फार्म में सिंधु जल संधि के संबंध में किसानों से संवाद पर भाकियू अराजनैतिक हापुड़ से जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने अपने कुछ सुझाव दिए, वर्तमान सरकार में हिंदू जल संधि को स्थगित करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है वह सही है, जो जल हमारा लगभग पिछले 75 वर्षों से हमारे दुश्मन देश को दिया जा रहा है वह सरासर गलत निर्णय रहा, आज हमारे देश में किसानों को कृषि के लिए के लिए पानी की कमी होती जा रही है, जो जल पाकिस्तान को जा रहा था उसे जल को भारत में लाकर नदियों को आपस में जोड़कर नहरों व बम्बो आदि से किसानों को उपलब्ध कराया जाए, जिला मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में पानी का वाटर लेवल 70 फुट तक पहुंच गया है, महोदय जी से अनुरोध है कि एक नहर उक्त क्षेत्र में निकाली जाए जिससे किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ में वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र गुर्जर, अतुल त्यागी, रवि भाटी, रिंकू हूण आदि।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here