एस एस वी इंटर कालेज हापुड के प्रवक्ता के पुत्र ने प्राप्त किए 96.2% अंक

0
153









एस एस वी इंटर कालेज हापुड के प्रवक्ता के पुत्र ने प्राप्त किए 96.2% अंक
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): एस एस वी इंटर कालेज हापुड के वाणिज्य प्रवक्ता डाoसंदीप सिंघल के पुत्र हरी ओउम सिंघल ने हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे 96.2% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है, छात्र ने कम्प्यूटर मे 100% तथा विज्ञान मे 99% अंक प्राप्त किए हैं।वे चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के छात्र हैं।छात्र हरिओउम सिंघल ने इस सफलता का श्रेय: अपने पिता डाoसंदीप सिंघल तथा माता डाo ऋतु सिंघल एंव कालेज के शिक्षको को दिया है। डाoसंदीप सिंघल गाजियाबाद मे भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक हैं।एस एस वी इंटर कालेज के वरिष्ठ वाणिज्य प्रवक्ता राजेश्वर सिंह,अनिल कुमार गुप्ता, डाoहरीश चौहान, सोमेनदर सिंह, मदन पाल डाoविजय मित्तल ,सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन आदि ने डाoसंदीप सिंघल को बधाई दी।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here