कांग्रेस की हुई किसान पंचायत

0
266








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ की ओर से ग्राम मधापुर मुस्तफाबाद धौलाना विधानसभा हापुड़ में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत में शामिल सदस्यों में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर, प्रदेश महासचिव श्यामवीर सिंह प्रदेश सचिव जावेद ,मौलाना गुलाम अहमद, असगर, सद्दाम चौधरी पूर्व संगठन मंत्री, इरशाद ग्राम प्रधान हावल, शमसुद्दीन भाई ब्लॉक अध्यक्ष धौलाना आदि उपस्थित हुए।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कि नागरिकों ने जिस उम्मीद और आशा के साथ भाजपा को वोट दिया था वह जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।भाजपा शासन हर वर्ग परेशान है। सभा में असगर को जिला अध्यक्ष हापुड़ नियुक्त किया गया।

Nazeer (Hapur) Today’s offer : Buy 1 Get 1 Free






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here