भारतीय मुस्लिम युवा मंच ने आतंकी हमले की निंदा की

0
154






भारतीय मुस्लिम युवा मंच ने आतंकी हमले की निंदा की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ शहर में भारतीय मुस्लिम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर एडवोकेट के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च बुलंदशहर रोड सामिया गार्डन गेट से शहीद चौधरी जबरदस्त खां स्मारक तक निकाला गया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर एडवोकेट ने कहा जिस तरह हमारे भारत के 28 व्यक्तियों को आतंकवादियों ने मारा है. जब तक हम बदले में 28000 आतंकियों के सिर नहीं ले लेते हमें सुकून नहीं आएगा. अब्दुल कादिर ने कहा कि आज हमारे भारत के 140 करोड़ भारतवासी आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट है जिन लोगों ने यह नापाक हरकत की है उनको पकड़कर बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए. यह हमारी सरकार से अपील है. अब्दुल कादिर एडवोकेट ने कहा कि हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस कैंडल मार्च में लोगों के हाथों में आतंकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर भी नजर आए. इस दौरान शादाब, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष मोहसिन सैफी, जावेद, दानिश कुरेशी, जिया उल हसन, रिजवान, नाजिम, परवेज, नफीक अहमद, शाहिद, अरशद, अल्ताफ, आजाद, शहजाद, शमीम, आदि मौजूद रहे।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here